New True Love Status, Love Status In Hindi
True Love Status :- नमस्कार दोस्तों तोह आज में आपके लीये लेकर आया हूँ कुछ नए स्टेटस और वो भी हिंदी में True Love Status , Real Love Status , New Love Status , Love status for 2020 सच्चा प्यार यानि जब आपको उसके सिवाय कुछ याद ही नहीं आये । आप उसके खयालो में कही खो जाये और उसे दिन हो या रात हो आप उसको ही बस चाहते रहे ।
और एक बहोत ही खास बात उसके बात में आपको आपके दे दूंगा , प्यार में हमेशा एक दूसरे पे विश्वास करो कोई भी अगर एक दूसरे पे साख करने लगा तोह उसको टूटने से कोई नहीं बचा सकता जय हिन्द जय भारत |
True Love Status And Status In Hindi
वो ज़ुल्फे क्या बांध लेती थी, सारी कायनात ही सवार लेती थी..!!!❤"
वो पूछते रहते हे हमसे, कितना प्यार करते हो मुझसे, हमने भी कह दिया, नाप सकोगे क्या आसमान कि ऊँचाई ॥"
जब वो मेरे सामने आ कर मुस्कुराता है, तब जाकर मेरे ग़ज़ल मे बहर आती है |"
काश चांद और सूरज को भी इश्क़ हो जाए,पता तो चले कयामत क्या चीज होती है"
उफ्फ हम तो रोज तेरी यादों में रंगे रहते हैंएक दिन की होली से क्या फर्क पड़ता है"
तु लाख बेवफाई कर, मगर ये रिश्ता खास है, यक़ीनन मेरा प्यार तुझे बदलेगा, क्योकि ये रिश्ता पाक है..|"
-----------------------------------------------------------------------------------------
Love Status for 2020
Latest relationship Status In hindi 2020
-----------------------------------------------------------------------------------------
राज़ी रहा करो खुदा की राजा में , तुमसे भी भोत मजबूर इंसान हे इस जहां में ..!!!"
लगता है आज फिर वो बारिश में भीगी होंगी,
वरना यूँ बेवजह मुझे जुकाम कहा आता है..!!!
Love Quotes In Hindi
साडी गुस्ताखी इस कम्बख्त दिल की ही
तो हैं दोस्तों ..
जिसे ये पहचानता तक नहीं
उसे खुद को ही सोप आता ह .
आप एक सुंदर दुर्घटना हैं
जिसका सामना मैंने कभी नहीं किया,
शायद ऐसा होना तय था,
चूंकि यह फिर भी हुआ। "
आप नहीं
इक हिचकी
ही सही "
Real Love Status In Hindi
वो लड़की ज़रा सी नहीं
पूरी की पूरी बावरी है।
तेरी गली में पेड़-खुला आसमान-सितारे,
दिन में पत्ते गिन लेते हैं और रात में तारे।"
चलो एक नया जहान बनाते है,
बेटियो को सम्मान दिलाते है।
उनके डर को हथियार बनाते है,
एक खुशनुमा संसार सजाते है।।
आप कभी नहीं थे
पहली नजर में मेरा प्यार,
परंतु
तुम्हारी मुस्कान थी
New True Love Sayings
तेरे नैनों में हम कुछ ऐसे खो गए
हमें पता भी नहीं चला हम कब तेरे हो गए..."
तेरे वजूद से लगता था क़ायनात कितनी हसीन है,
कम्भख्त क़ायनात को तारीफ भी नागवार थी....
बेवफाई क्या चीज़ हे जनाब ,
हम तो तुम्हे अपनी वफ़ा से तबाह करदेंगे ..!!!"
रात से मैंने तुम्हें चखा,
भोजन ने मेरी भूख को संतुष्ट करना बंद कर दिया है।
यदि आपके जीवन में मूल्य नहीं है,
तो आपके जीवन का मूल्य नहीं है!.
"रंग और पानी को हुआ है इश्क़ जनाब,
और लोग इसे होली कहते है....!!!"
लगता है जैसे कल की ही बात हो जैसे हमारे पहले मुलाकात लगता है ,
जैसे कल की ही बात हो ....
एक बार,
हम प्रेमी थे।
अब, लेखक और चरित्र।
Love status in hindi 2020
कोई मेरा दिल नहीं तोड़ सकता,
बस आप टुकड़ों को इकट्ठा करने की प्रक्रिया में मुझे परेशान कर सकते हैं
मज़नूं हजार बने उसके इश्क़ में,
हम तो गुलज़ार बन गए...!!!!
उस रात हमारा प्यार रंगीन हो जाता है ...
और बेडशीट गन्दी हो जाती है !!
सिर्फ आँखो की चाहत है।
प्यार एक भावनात्मक खेल है जो दो आत्माओं के बीच खेलता है। "
और मोहब्बत ने आखिर किया क्या है
वजह दे दी है, बेवजह मरने वालों को
शोर जितना है बाहर, खामोशी उतनी है अंदर
Latest Love Status
बहुत ज्यादा
तुम्हारा
बहुत कम है
मेरे लिए।"
लिख देता हूं अपने दिल के अल्फाज को ,
उस बेवफा की याद में ;
हर लिखने वाला आशिक शायर नहीं होता
"इतना ठहराव होता है कुछ रिश्तों में !!!
कि चुप भी रहें तो लगता है बात कर रहे हैं"
"ख़ैरियत पूछने पर मुस्कुराता बहुत है..
मोहब्बत कर बैठा है शायद किसी से..!"
मुझे यूं ही हंसता देखकर,
लोग क्या तुम इश्क़ में हो?
मैं नहीं, इश्क़ मुझ में है!
दीवारों को सुन सकता हूँ,
इस हद तक ख़ामोश रहा हूँ"
"हद देखो तन्हाई की,
ख़ुद के ख़्वाब में आता हूं
तुम हो
केवल
मौत,
मुझे चाहिए
जीने के लिए।"
सर पटक कर देखना है एक बार,
इश्क़ को पत्थर कहा था मीर ने,"
ज़िन्दगी अजीब सी,
साँसों के ढेर सी।"
उनकी फ़िक्र में भी
अब हमें फ़रेब नज़र आता है।
अब हर दूसरे इंसान में
हमें यही ऐब नज़र आता है।"
मेहनत की तीली से
ख़्वाबों के चिराग़ जलाऊँगा।
मैं बुझने से पहले
सारा जहाँ रौशन कर जाऊँगा।"
Best Love Shayari In hindi
"बेवजह प्रेम में भी,
वज़ह प्रेम ही,तो है।
इधर शाम हुए अब एक जमाना हो गया
तुम तो निकलो चाँद कि तुम्हे भी अब बहाना हो गया"
"मेरी एक मुस्कान पर
अपनी जाँ लुटाती है।
मेरा प्यार चौकोर है
और तुम्हारा, प्रेम
मूल मूल्य के अंतर्गत
अपरिभाषित चर
मेरी मुस्कराहट में छुपा वो दर्द ,
बैठा है मेरे दिल में कहीं ;
दुनिया के आगे सबकी सहेली हु ;
अंदर से बहुत अकेली हु ..
ये इश्क नहीं तो और क्या है?
जो तेरे जाने के बाद बी तेरा ही इंतजार है
सुंदर वे भावनाएं हैं जिन्हें केवल महसूस किया जा सकता है और परिभाषित नहीं किया जा सकता है।
Final Words:-
प्यार दो लोगो के बिच का एक एहम रिश्ता हैं जो चलने को तोह बहोत सालों तक चलता हैं और या फिर हफ्तों तक । प्यार हमेशा एक दूसरे क दिल से करना चाहिए और एक दूसरे पर पूरा विश्वास होना चाहिए । अक्षर देखा जाता हैं की लोग प्यार में बहोत ही अंधे हो जाते हैं की उन्हें कुछ भी उनके सिवाय दीखता ही नहीं हो तो में उनसे इतना ही बताना चाहूंगा की प्यार करो लेकिन उसमे पागल मत बनो ।
प्यार दो लोगो के बिच का एक एहम रिश्ता हैं जो चलने को तोह बहोत सालों तक चलता हैं और या फिर हफ्तों तक । प्यार हमेशा एक दूसरे क दिल से करना चाहिए और एक दूसरे पर पूरा विश्वास होना चाहिए । अक्षर देखा जाता हैं की लोग प्यार में बहोत ही अंधे हो जाते हैं की उन्हें कुछ भी उनके सिवाय दीखता ही नहीं हो तो में उनसे इतना ही बताना चाहूंगा की प्यार करो लेकिन उसमे पागल मत बनो ।
-----------------------------------------------------------------------------------------
हमारे दूसरे स्टेटस भी जरूर पढ़े
Love Status for 2020
Latest relationship Status In hindi 2020
-----------------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment